ASI की करंट लगने से मौत. पुलिस महकमे में शोक लहर
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
ऊधमसिंहनगर से दुखद खबर सामने आ रही है यहां जनपद के थाना पुलभट्टा में तैनात एएसआई की करंट लगने से मौत हो गई पुलिस कर्मी की मौत की खबर से महकमे में शोक
की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सब विच्छेदन गृह भेज दिया है ।
पुलिस के मुताबिक थाना पुलभट्टा में तैनात एएसआई सुरेश पसपोला थाना परिसर की बैरक में रहते थे मंगलवार को सुबह लगभग 8.15 बजे वह रोजाना की तरह नहाने को टंकी पर गये थे।
पुलिस के मुताबिक वह कपडे और जूते धोने के बाद सुखाने को दीवार पर रख रहे थे। इसी दौरान उसी दीवार से सटे हुए लोहे का सोलर लाईट पोल लगा हुआ है। इसमें विधुत करंट फैल गया था और पसपोला पोल में फैले करन्ट की चपेट मे आ जाने से झुलस गए। वहां मौजूद हेड कांस्टेबल अशरफ खान व चारू पन्त ने उन्हें उठाने की कोशिश की तो उन्हे भी करन्ट महसूस हुआ। इस दौरान मौके पर और भी पुलिस कर्मी
पहुंच गए। एएसआई पसपोला को थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस कर्मी सरकारी अस्पताल किच्छा ले गए। बाद में एम्बुलेंस से रुद्रपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस के उच्चाधिकारियों
को दी। एसपी सिटी ने बताया कि मृतक सुरेश पसपोला पुत्र स्व. पृथ्वीधर पसपोला निवासी नैणी थाना पट्टी लंगूर पोसट बडके जिला पौडी के निवासी थे। उसकी उम्र करीब 42 वर्ष थी और वह 2002 में भर्ती हुए थे। उन्होंने बताया कि मृतक एएसआई के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
