एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने बाल एवं किशोर श्रम विभाग के साथ बाल श्रम रोकने के लिए चलाया अभियान
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार(श्री प्रमेन्द्र डोबाल IPS ) के आदेशानुसार व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक ज्वालापुर ( नोडल अधिकारी AHTU) श्री अविनाश वर्मा जी के निकट पर्यवेक्षण में एवं शाखा प्रभारी निरीक्षक महोदय विजय सिंह के कुशल नेतृत्व में ।
AHTU एवम् बाल श्रम विभाग टीम ने दो बाल श्रमिकों को कराया बाल श्रम से मुक्त।
इसी क्रम में आज दिनांक 16/04/2025 को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा श्रम विभाग एवम् बाल कल्याण समिति की टीम के साथ संयुक्त रूप से भगवानपुर क्षेत्र में बाल श्रम/बाल मजदूरी के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर होटल ढाबों/ अन्य जगहों पर चैकिंग की गई। टीम चैकिंग करते हुए जब भगवानपुर क्षेत्र के गांव खेलपुर नसरुल्लापुर में पहुंची तो वहां पर छोटन ट्रेडर्स पर दो बाल श्रमिक लोहे के ड्रम से रिंग आदि बनाते हुए तथा अन्य काम करते हुए मिले।
जिनके काल्पनिक नाम:–
- अयान पुत्र सगीर उम्र 15 वर्ष ।
- आमिर पुत्र गुड्डू उम्र 14 वर्ष।
- .निवासी गण गांव रायुसा रोशा पोस्ट सेउता सीतापुर उत्तर प्रदेश
श्रम परिवर्तन अधिकारी श्री अनिल पुरोहित जी एवम् उनकी टीम द्वारा थाना कोतवाली भगवानपुर के गांव खेलपुर नसरुल्लापुर के छोटन ट्रेडर्स के मालिक श्री छोटन मलिक पुत्र मकसूद नि0 खेलपुर नसरुल्लापुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के द्वारा बाल मजदूरी/बाल श्रम कराए जाने के सम्बंध में थाना भगवानपुर में बाल श्रम (प्रतिबंधित और विनियमन) अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। इस प्रकार टीम द्वारा बाल श्रम /बाल मजदूरी में संलिप्त दो बालको को छुड़ाकर उसके भविष्य को बचाया गया।

AHTU टीम:–
1 श्री विजय सिंह (प्रभारी निरीक्षक)
2 हेका0 राकेश कुमार
3 का0 मुकेश कुमार
म0का0 गीता
श्रम विभाग टीम
4 श्री अनिल पुरोहित (श्रम परिवर्तन अधिकारी)
चाइल्ड लाइन – संदीप सैनी, निर्मल जी अन्य ।
बाल कल्याण समिति
5 श्रीमती अंजना सैनी (CWC), श्रीमती नीलम मेहता जी
