उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण.चमोली में एबलॉन्च को लेकर अलर्ट पर्यटकों को चमोली ना जाने की सलाह
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा 29 दिसंबर को चमोली जनपद में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है उक्त अलर्ट के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद चमोली जाने वाले समस्त यात्रियों को अलर्ट के बारे में अवगत कराए जाने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया, जिस पर ऋषिकेश थाना क्षेत्र अंतर्गत चमोली जाने वाले यात्रियों/पर्यटकों को राज्य आपदा प्रबंधन द्वारा जारी किए गए ऑरेंज अलर्ट के बारे में लगातार सूचित कल उसे क्षेत्र में सोमवार को न जाने की सलाह दी है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय मौसम विभाग ने सोमवार को चमोली जनपद में हिमस्खलन को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है इसके बाद प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर आ गया है तथा पुलिस प्रशासन जगह-जगह 31st मनाने आने वाले टूरिस्ट को चमोली ना जाने की सलाह दे रही है।
