आज शिवरात्रि के दिन मंदिर में भक्तो का शेलाब देखने को मिला
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja
महाशिवरात्रि हिंदू धर्म का महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है, जिसमें भगवान शिव की पूजा की जाती है। हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी के दिन महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता हैं। इस बार 8 मार्च 2024 को महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। मान्यताओं की मानें तो महाशिवरात्रि के दिन यानी इसी तिथि को माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था। इस दिन लोग महाकाल को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं और मंत्र उच्चारण करते हैं।
आज शिवरात्रि के दिन मंदिर में भक्तो का शेलाब देखने को मिला। प्रभु शिव जी के दर्शन करने के लिए सुबह से ही मंदिर के बाहर भक्तो की लाइन लगी हुई थी और मन्दिर में भक्त जन बड़ी ही श्रद्धा भाव से शिव जी को जल, बेल पत्र व दूध फूल आदि चढा रहे थे। चारो तरफ घंटियों की गूंज से पूरा मंदिर धमक रहा था। मंदिर के अंदर भक्तो ने बुजुर्ग माताओं की शिव जी के दर्शन करने में सहायता भी की। और शिव के दर्शन करने के पश्चात उनका प्रसाद ग्रहण कर हर हर महादेव का नारा भी लगाया।