Search for:
  • Home/
  • Haridwar News/
  • 13 मुकदमों वाला आरोपी फिर पकड़ा

13 मुकदमों वाला आरोपी फिर पकड़ा

Listen to this article

हरिद्वार। बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान क्षेत्रवासियों को राहत देते हुए लक्सर कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोरों को दबोचकर उनके कब्जे से 8 चोरी की बाइक बरामद की हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी का खुलासा लक्सर कोतवाली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने किया।

खंडहर से मिलीं 8 चोरी की बाइक
एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों मुराद निवासी गाड़ोवाली थाना पथरी और अमित निवासी पीपली गांव, लक्सर को पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की वारदातें कबूलते हुए खुलासा किया कि चोरी की बाइकें लक्सर रेलवे स्टेशन के पीछे बने एक खंडहरनुमा स्थान पर छिपाकर रखते थे। पुलिस टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर वहां से 8 चोरी की बाइक बरामद की।

आरोपियों पर कई मामले दर्ज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी मुराद पर इससे पहले 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी व मारपीट के मामले शामिल हैं। वहीं दूसरा आरोपी अमित भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त है, जिस पर 7 मुकदमें दर्ज पाए गए। दोनों आरोपी अवसर मिलते ही बाइक चोरी कर लेते थे और बाद में उन्हें सुनसान स्थानों पर छिपाकर सस्ते दामों में बेच देते थे।

5 बाइक लक्सर कोतवाली में दर्ज मुकदमों से जुड़ी
बरामद हुई 8 बाइकों में से 5 बाइकें लक्सर कोतवाली क्षेत्र में दर्ज अलग-अलग मुकदमों से संबंधित पाई गई हैं, जबकि शेष तीन बाइकों की जांच की जा रही है कि उन्हें कहां से चोरी किया गया था।

पुलिस टीम को मिली सराहना
इस सफल कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम में कोतवाल राजीव रौथान,एस एस आई लोकपाल परमार, एसआई विपिन कुमार, एसआई आशीष भट्ट, हेड कांस्टेबल शमशेर खां, हेड कांस्टेबल राजपाल, हेड कांस्टेबल विनोद कुमार, कांस्टेबल नवीन चंद, कांस्टेबल वीरेंद्र, कांस्टेबल सुरेश चौहान तथा होमगार्ड इमरान शामिल रहे।
एसपी देहात ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर ऐसे ही चैकिंग व अभियान चलाकर वाहन चोरों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required