उपचार के दौरान एक महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
हरिद्वार। उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सक पर गलत इलाज करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं अस्पताल में भी तोड़फोड़ कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन चिकित्सक को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
जानकारी के अनुसार रुड़की के इमलीखेड़ा निवासी 28 वर्षीय कविता पत्नी मोहित को चार दिन पूर्व डिलीवरी के लिए गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गुलाबनगर स्थित माही अस्पताल में भर्ती किया था। बताया गया है कि डिलीवरी के बाद जन्म लेने वाले बच्चे की हालत ठीक नहीं थी, उसे एक अस्पताल में मशीन में रखा गया है।
वहीं चिकित्सकों ने महिला का उपचार इसी अस्पताल में जारी रखा। परिजनों की माने तो महिला की हालत बिगड़ रही थी और वह चिकित्सक से डिस्चार्ज करने की बात कह रहे थे, लेकिन चिकित्सकों ने महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया। परिजनों ने बताया कि कविता की हालत बिगड़ती गई और उसने दम तोड़ दिया।
उसकी मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल में भी तोड़फोड़ कर डाली। वहीं हंगामे के दौरान अस्पताल चिकित्सक और स्टाफ मौके से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर से गंगनहर एसएसआई प्रदीप कुमार मय पुलिस बल मौके पर पहुंचे और भीड़ को वहां से हटाया।