आज ICAI हरिद्वार ब्रांच द्वारा एक सेमिनार कंपनी ऑडिट में ऑडिट ट्रेल की रिपोर्टिंग व आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस व टैली सॉफ्टवेयर के फीचर्स व उपयोगिता पर होटल गेंजिस रिवेरा में रखी गई|
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
सीए गिरीश मोहन चेयरमैन हरिद्वार ब्रांच ने बताया कि मेंबरस के ज्ञान की वृद्धि के लिए ICAI द्वारा समय-समय पर सेमिनार का आयोजन किया जाता है| इसी श्रृंखला में आज का सेमिनार रखा गया था , जिसमे सीए राजीव गुप्ता चेयरमैन सिकासा – सी. आई. आर. सी. मुख्य अतिथि थे| सीए पवन मित्तल स्पीकर ने ऑडिट ट्रेल के बारे में जानकारी दी|
उन्होंने बताया कि नियम के अनुसार जो कंपनी अपनी अकॉउन्टिंग के लिए अकॉउंटिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करती है , उन्हें सिर्फ ऐसे सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करना होगा जिसमे हर लेन देन के ऑडिट ट्रेल को रिकॉर्ड करने की सुविधा हो| वहीं खाते में लिए हुए प्रत्येक बदलाव का एडिट लॉग भी बन जाएगा , इसमें बदलाव की तारीख का भी रिकॉर्ड रखा जाएगा| जिससे यह भी सुनिशचित होगा कि ऑडिट ट्रेल हटाया न जा सके| सम्पूर्ण ऑडिट ट्रेल होने से ऑडिटर या निवेशकों जैसे व्यक्तियों को साबित होता है कि आपकी पुस्तकों में जानकारी मान्य है व इसका मुख्य उद्देश्य धोखाधड़ी का पता लगाना व उसे रोकने में मदद करना है|
सीए नागीश नागपाल ने बताया कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की मदद से जटिलताओं को दूर करना और नई सम्भावनाओ को तलाशना काफी आसान हो गया है| बड़े- बड़े वित्तीय संस्थाएं व बैंक अपने कामकाज को आसान बनाने के लिए AI का प्रयोग कर रहे है|
श्री अंकित खटुआ ने सीए मैम्बर्स को टैली सॉफ्टवेयर के द्वारा ऑडिट ट्रैल के बारे में जानकारी दी और बताया कि टैली के द्वारा आप किस तरह ऑडिट ट्रैल का रिकॉर्ड रख सकते है| श्री आशीष झा ( सनरे सिस्टम एंड टेक्नोलॉजी) द्वारा टैली सॉफ्टवेयर के फीचर्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई| टैली की तरफ से बलवंत सिंह चौहान व हिमांशु अग्रवाल उपस्थित रहे| मंच का संचालन सीए अर्पित वर्मा ने किया| सेमिनार आयोजन में सीए प्रबोध जैन का विशेष योगदान रहा| इस सेमिनार के अंत में सीए हरी रतूड़ी पूर्व उपाध्यक्ष व सीए सुमित शर्मा द्वारा सबका धन्यवाद किया गया| इस सेमिनार में हरिद्वार, ऋषिकेश ,रूड़की , कोटद्वार के सीए व स्टूडेंट्स उपस्थित रहे|