Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • प्रेस क्लब की कई वर्षों से सदस्यता न खोलने व पेंटागन मॉल में कुछ पत्रकारों की लिस्ट लगाने को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

प्रेस क्लब की कई वर्षों से सदस्यता न खोलने व पेंटागन मॉल में कुछ पत्रकारों की लिस्ट लगाने को लेकर जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने जिलाधिकारी हरिद्वार को सौपा ज्ञापन कि प्रेस क्लब हरि‌द्वार द्वारा विगत कई वर्षों से (लगभग 7-8) सदस्य्ता नहीं खोली गई है। इतना ही नहीं प्रेस क्लब के पदाधिकारी प्रेस क्लब सदस्यों के आलावा किसी को पत्रकार नहीं समझते है। जिसका जीता जगता प्रमाण हाल ही में गत सप्ताह पेंटागन मॉल में पत्रकारों के प्रवेश पर रोक लगाए जाने के बाद उजागर हुआ। अवगत करना है कि मॉल के ठेकेदार नाथूराम शर्मा एक पत्रकारों की लिस्ट गेट पर लगाई गई है। उस लिस्ट के आलावा वह किसी और को पत्रकार को पत्रकार मानाने से इंकार कर रहे है।

मॉल ठेकेदार दवारा लगायी गई लिस्ट प्रेस क्लब हरिदवार उपलब्ध कराया जाना बताया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। हरिद्वार में बहुत से पत्रकार मित्र ऐसे भी है जोकि अपनी मेहनत से कार्य करते हुए विभिन्न चैनलों में कार्यरत है और वह लोग प्रेस क्लब के सदस्य नहीं है। ऐसे में प्रेस क्लब द्वारा अलग अलग सगठनों से जुड़े है व प्रेस क्लब से जुड़े लोग ही पत्रकार है गलत है और अन्य पत्रकारों की कार्यशैली पर कुठाराघात है।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन उत्तराखण्ड की हरिद्वार इकाई में लगभग 42 पत्रकार साथी सदस्य है और सभी मेहनतकश पत्रकार है और विभिन्न समाचार पत्रों / चैनलों में कार्यरत है।आपको बताते चले कि पेंटागन मॉल से तथकथित लिस्ट हटवाई जाये और प्रेस क्लब हरिद्वार को निर्देशित किया जाय कि सदस्यता खोली जाय जब प्रेस क्लब की सदस्यता खौली जाय तो आपके तरफ से एक रिसीवर नियुक्त किया जाय जिसकी देखरेख में सदस्य्ता समिति कार्य करे। क्योंकि प्रेस क्लब सरकारी सम्पप्ति पर निहित है, लिहाजा सरकार की निगरानी भी आवश्यक है,

जिससे की पारदर्शी तरीके से सदस्यता हो ज्ञापन देने वाले श्रमजीवी जिला अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे का महामंत्री विनीत धीमान कोषाध्यक्ष अशोक गिरी, सचिव सददाम हुसैन, योगेश शर्मा, डॉ अर्जुन नाग्यान, कलयुग दर्शन संपादक नदीम सलमानी, कलयुग दर्शन सह संपादक सागर कुमार, कलयुग दर्शन प्रधान संपादक सरविन्द्र कुमार, पंकज स्वनी, अश्वनी वर्मा, इंद्र कुमार शर्मा, नावेद अख्तर , संजय पटवर मनोज ठाकुर, नवीन कुमार, अजय तिवारी, विवेक शर्मा, अंशिका नागयान आदि उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required