उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के 526 पदों को लेकर नई विज्ञप्ति की जारीll
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अंतर्गत् सीधी भर्ती के रिक्त 526 पदों पर चयन हेतु दिनांक 23.07.2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के सम्बन्ध में मा० उच्च न्यायालय, नैनीताल में

योजित रिट याचिका सं0-593 ऑफ 2024 में पारित आदेश दिनांक 26.09.2024 के अनुपालन में ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन किये जाने से वंचित रह गये है, को दो सप्ताह का अवसर प्रदान किये जाने हेतु आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया गया है। ऑनलाइन आवेदन किये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नवत् हैं:-।
ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 27 सितम्बर, 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि : 10 अक्टूबर, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक)
आवेदन शुल्क- Net Banking/Debit Card/Credit Card/: 10 अक्टूबर, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) UPI द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि है।