Search for:
  • Home/
  • Dehradun/
  • देहरादून रेलवे स्टेशन पर भारी बवाल,पल्टन बाजार भी बंद

देहरादून रेलवे स्टेशन पर भारी बवाल,पल्टन बाजार भी बंद

Listen to this article

देहरादून रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार को दो पक्षों में हुए बवाल के बाद आज भी हंगामा जारी है। पूरा पलटन बाजार बंद कर दिया गया। कोतवाली में हंगामे के बाद पुलिस ने हिन्दुवादी संगठन के नेता और व्यापारी विकास वर्मा को उठाया है। व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिया।

रेलवे स्टेशन के बाहर हुए हंगामे और तोड़फोड़ में वर्मा सहित 30 MS 35 नामज़द और 150 अज्ञात के ख़िलाफ़ कोतवाली मुकदमा दर्ज किया गया है। दूसरे समुदाय के प्रेमी से मिलने के लिए एक समुदाय की किशोरी के दून पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में कल बृहस्पतिवार को बवाल हो गया था। इससे पहले भी एक पक्ष ने जमकर किया। पथराव में पुलिस की गाड़ी समेत आम लोगों की भी कई गाडि़यां टूट गईं।पुलिस ने लाठियां फटकार कर स्थिति को संभाला। घटना के बाद रेलवे स्टेशन परिसर में भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required