Search for:
  • Home/
  • National/
  • SEBI की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी व 24 अन्य संस्थाओं पर प्रतिबंधित

SEBI की बड़ी कार्रवाई: अनिल अंबानी व 24 अन्य संस्थाओं पर प्रतिबंधित

Listen to this article

शेयर बाजार नियामक सेबी ने उद्योगपति अनिल अंबानी, रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों सहित 24 अन्य संस्थाओं को कंपनी से धन निकालकर डायवर्ट करने की वजह से पांच साल के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित किया है। सेबी ने अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी ठोका है। उन्हें 5 साल की अवधि के लिए किसी भी सूचीबद्ध कंपनी, या बाजार नियामक के साथ पंजीकृत किसी भी मध्यस्थ में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिकके रूप में प्रतिभूति बाजार से जुड़ने से रोक दिया गया है।

नियामक ने रिलायंस होम फाइनेंस को 6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अपने 222 पन्नों के अंतिम आदेश में, सेबी ने पाया कि अनिल अंबानी ने आरएचएफएल के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मियों की मदद से, आरएचएफएल से धन को अपने से जुड़ी संस्थाओं को ऋण के रूप में डाइवर्ट करने के लिए एक धोखाधड़ी योजना बनाई थी। सेबी ने कहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए, RHFL कंपनी को धोखाधड़ी में शामिल व्यक्तियों के समान ही जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required