ड्यूटी के साथ कावड़ियों की सेवा भी कर रही हरिद्वार पुलिस, भगवानपुर कोतवाल सूर्यभूषण नेगी के नेतृत्व में काली नदी चौकी पर कावड़ियों को फल वितरित किए गए और पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में फेरुपुर चौकी पर शिवभक्तों को फल, शरबत पिलाया गया
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
हरिद्वार पुलिस ड्यूटी के साथ-साथ शिवभक्तों की सेवा में जुटी हुई है। मंगलवार को भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्य भूषण नेगी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने काली नदी चौकी पर कावड़ियों को शरबत व फल वितरित किए गए। इस मौके पर चौकी प्रभारी विनय द्विवेदी व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में हीरापुर चौकी पर कावड़ियों को प्रसाद फल और शरबत पिलाया गया। इस दौरान उनकी समस्त टीम मौजूद रही।

