कैलाश पर्वत के दर्शन प्वाइंट तक बनेगा रास्ता? उठे ये मुद्दे
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
पर्यटन एवं लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर उत्तराखंड के विकास पर बातचीत की उन्होंने पिथौरागड़ जिले में पुराने लिपुलेख दर्रे तक जाने वाले सड़क से कैलाश पर्वन दर्शन प्वाइंट पैदल रास्ता बनाने के लिए आग्रह रखा है।
साथ ही माइल स्टोन व शौचालय की समस्या को भी चर्चा में शामिल किया। नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सरकारी आवास पर मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री महाराज ने बताया कि पुराना लिपुलेख दर्रा पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। यहां से पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन होते हैं। यह धार्मिक व पर्यटन दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान है। कैलाश के मार्ग पर माइल स्टोन व शौचालयों बनाने की मांग रखी। मार्ग पर माइल स्टोन न होने की वजह से लोग भटक जाते हैं। जिससे मार्ग पर माइल स्टोन का होना जरूरी है।
