आइसक्रीम में निकली इंसानी ऊँगली का सच आया सामने, गाजियाबाद की कंपनी में बनी थी आइसक्रीम
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मुंबई के मलाड इलाके से एक हैरान कर देना वाली घटना निकलकर आई है जिसमें एक डॉक्टर द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम के अंदर इंसान की उंगली का टुकड़ा पाया गया। जिसे देखकर डॉक्टर घबरा गया और मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचा। जहां उसने शिकायत दर्ज की साथ ही पुलिस ने आइसक्रीम ब्रांड युम्मो के खिलाफ शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई। इस मामले में गाजियाबाद कनेक्शन निकला है।
बतादें कि आइसक्रीम के रैपर के साथ मलाड पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचा। रैपर पर मैन्युफैक्चरिंग डेट 11 मई, 2024 और एक्सपायरी डेट 10 मई, 2025 लिखी थी। प्रोडक्ट गाजियाबाद में लक्ष्मी आइसक्रीम प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाया गया था। पुलिस यह जानकारी इकठ्ठा करने में लगी हुई कि आखिर इंसान की ऊँगली इसमें आई कैसे ? डॉक्टर ने बताया यही कि मुझे तो पहले लगा कि यह कोई अखरोट होगा लेकिन बाद में जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वह उंगली है। टुकड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह भी तलाश रहे हैं कि आखिर आइसक्रीम में यह टुकड़ा आया कहां से?
