जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने आज विश्व पर्यावरण दिवस को प्रकृति संरक्षण दिवस के रूप में मनाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष दो – दो वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया
हरिद्वार 6 जून। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने आज विश्व पर्यावरण दिवस को प्रकृति संरक्षण दिवस के रूप में मनाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष दो – दो वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया तथा संस्था परिसर में आम एवं जामुन का वृक्षारोपण कर वायु प्रदूषण को रोकने का संदेश दिया।
क्रीडा स्थल के निकट वृक्षारोपण करते हुए जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र के अध्यक्ष पं. पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि वृक्ष धरा के श्रृंगार हैं और प्रकृति पर जीवन बचाने के लिए लगातार वृक्षारोपण करना होगा। जल और वायु को जीवन की संजीवनी बताते हुए उन्होंने कहा कि स्वांस ही प्रत्येक जीवधारी का जीवन है और वायु को प्रदूषित होने से रोकने के लिए बृक्षों का होना आवश्यक है। संस्था परिसर की हरियाली को स्वस्थ जीवन का उपहार बताते हुए उन्होंने कहा कि इस परिसर का सुबह एवं सायंकाल के भ्रमण एवं व्यायाम के लिए प्रयोग किया जाता है, इसलिए विभिन्न अवसरों पर अनवरत वृक्षारोपण होता रहता है। नेहरू युवा केंद्र को खेल एवं योग के लिए उत्तम स्थान बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक आयु वर्ग के सैकड़ो गणमान्य नागरिक इस परिसर से लाभान्वित हो रहे हैं । कार्यकारी अध्यक्ष ओ.पी. चौहान एवं उपाध्यक्ष एस.एस.जायसवाल ने नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग के अभ्यर्थियों, ताइक्वांडो एवं क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त ले रहे छात्र-छात्राओं से पर्यावरण पर व्याख्यानमाला का भी आयोजन कराया। संस्था सचिव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सेवा निवृत आरटीओ कुलदीप सिंह, राज्य औद्योगिक सलाहकार सुमित्र पांडे ,हिमांशु द्विवेदी, ललित शर्मा, विभोर चौधरी ,कमलप्रीत कौर तथा बबीता धीमान सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं तथा प्रशिक्षक उपस्थित थे।