दिव्य हरिद्वार समाचारपत्र की स्वामी जितेन्द्री ने हरिद्वार की सीबीएसई कक्षा दस की टाप छात्रा का अभिनंदन किया
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
दिव्य हरिद्वार समाचारपत्र की स्वामी जितेन्द्री ने अपने निवास स्थान पर बीएमएल मुंजाल ग्रीन मिडोज स्कूल की कक्षा दस की छात्रा समृद्धि विश्वकर्मा का मिठाई खिलाकर स्वागत व अभिनंदन किया। समृद्धि विश्वकर्मा ने उत्तराखंड की सीबीएसई कक्षा दस की टाप पांच मे 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य का और अपने स्कूल का मान व गौरव बढाया । समृद्धि ने इसका श्रेय अपने माता पिता व अपने शिक्षको को दिया कि उनके आशिर्वाद व समर्पण से ही सफल हो पायी।
