वैलनेस हॉस्पिटल हरिद्वार द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
दिनांक 14 मई 2024 दिन मंगलवार को वैलनेस हॉस्पिटल हरिद्वार द्वारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मोहल्ला सराय ज्वालापुर हरिद्वार में किया गया। शिविर के अंतर्गत एनो रेक्टल सर्जन डॉक्टर स्वाति रावत द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में अधिकतर रोगी बवासीर एवं भगंदर से पीड़ित पाए गए। शिविर के अंतर्गत 98 मरीजों को परामर्श एवं दवाइयां बांटी गई। शिविर का संचालन नमन सिंघल जी द्वारा किया गया। इस शिविर में वैलनेस हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टॉफ दीपाली राणा , अन्नू धीमान एवं फार्मासिस्ट राहुल चौधरी ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई। वैलनेस हॉस्पिटल के द्वारा हाल ही में एनो रेक्टल विभाग( गुद रोग वेशेषज्ञा) का संचालन शुरू किया गया है। जिसके अंतर्गत बवासीर , भगंदर , फ़िशर, साइनस जैसी बीमारियों का इलाज बहुत ही कम दरों पर शुरू किया गया है तथा जिसमें विशेषकर डॉ स्वाति द्वारा इन सभी बिमारियो के प्रति जागरुकता फैलाने का एक सफल प्रायस किया गया l ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी चिकित्सा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वेलनेस हॉस्पिटल का यह बहुत अच्छा प्रयास है।

