कांग्रेस प्रतिधिमंड़ल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की मुलाकात, मंगलौर और बद्रीनाथ में उपचुनाव कराने की मांग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मंगलौर औरं बद्रीनाथ सीट पर जल्द उपचुनाव करने के संबंध में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप जल्द चुनाव करने की मांग की।
शुक्रवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी पुरुषोत्तम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरवत करीम अंसारी की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र से 5वीं उत्तराखंड विधान सभा के लिए विधायक चुने गए थे। उनके चुनाव को क़ाज़ी निजामुद्दीन ने उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई थी, हालांकि उनके इंतकाल के बाद वापस लेने की एप्लीकेशन नवंबर महीने में ही डाल दी गई थी।
उस पर उच्च न्यायालय का आदेश बीते रोज जारी कर दिया गया जिसमे याचिका वापस लेने की बात स्वीकार कर ली गई है। चूंकि सरवत करीम अंसारी का निधन 30 अक्टूबर 2023 को हो चुका है। उनके निधन के परिणामस्वरूप, आर.पी. अधिनियम, 1951 की धारा 150 के अनुसार एक आकस्मिक रिक्ति उत्पन्न हुई, जिसे धारा 151-ए के अनुसार 6 महीने के भीतर यानी 30 अप्रैल, 2024 के भीतर भरा जाना आवश्यक है। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से निवेदन किया कि मंगलौर और बद्रीनाथ निर्वाचन क्षेत्र के लिए जल्द से जल्द उपचुनाव कराया जाए। बता दे, कांग्रेस विधायक राजेन्द्र भंड़ारी के भाजपा में शामिल होने के उपरान्त ये सीट भी खाली हो गयी है।
प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि 30 अप्रैल 2024 को स्वर्गीय सरबत करीम अंसारी के इंतकाल हुए 6 महीने का समय पूरा हो जाएगा,उक्त निर्वाचन क्षेत्र जिसका 30 अक्टूबर 2023 से कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। इस लिए वहां शीघ्र उपचुनाव करवा कर विधानसभा में निर्वाचित प्रतिनिधि दिलवाने का कष्ट करें।
प्रतिनिधि मंडल में उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, महामंत्री (प्रशासन) महेंद्र सिंह नेगी, राजनीतिक/मीडिया सलाहकार (मा० अध्यक्ष) अमरजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट शामिल रहे।