Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान

श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान

Listen to this article


Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman

देहरादून / विकासनगर । श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज सहसपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि बेटियों को कोमल बच्ची नहीं बनना है, बल्कि उन्हें कड़ी धूप में मेहनत कर खुद को मजबूत बनाना होगा। कार्यक्रम में 25 छात्राओं को सम्मानित किया गया।
गुरुवार को एसजीआरआर इंटर कॉलेज सहसपुर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहीं विधान सभा अध्यक्ष ने बेटियों को मजबूत बनने और निडर होकर मेहनत के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थी के जीवन में गुरु की तुलना मां से करते हुए कहा कि गुरु भी एक मां के समान है, जो हमें जीवन में सही राह पर अग्रसर करते हुए अपनी ममता पूरी रूपी छांव हमेशा बनाए रखते हैं। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी भारत की बेटियों की सदी है। इस समय देश की प्रथम नागरिक भी एक महिला हैं। बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विषम परिस्थितियों में खुद को मजबूत करते हुए यह मुकाम हासिल किया है। प्रत्येक बेटी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। अब सैन्य बलों में बेटियों को अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया जा रहा है। फाइटर प्लेन उड़ाकर बेटियां दुश्मनों को नेस्तनाबूद कर रही हैं। उन्होंने प्रत्येक बेटी को मजबूत बनने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आजकल हम अपने बच्चों को कोमल बना रहे हैं, लेकिन जब तक बच्चे कड़ी धूप में मेहनत नहीं करेंगे तब तक वो मजबूत नहीं हो सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सैनी ने विधान सभा अध्यक्ष को स्वरचित कविता भेंट की। मंच संचालन प्रवक्ता जयंत कुमार सिंह ने किया। इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी प्रदीप कुमार, प्रबंधक चंद्र मोहन पयाल, देवभूमि जागृति मंच उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर रजनीश सैनी, अनमोल सैनी, आशीष सैनी, राजेश थपलियाल, आरसी नौटियाल, अनमोल सैनी, रजनीश, अनिल गुप्ता, शायरी गैरोला, विजय भट्ट आदि मौजूद रही।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required