सीनियर सिटीजन्स वैलफेयर सोसाइटी (रजि.) हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखण्ड वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा से शिष्टाचार भेंट की
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
सीनियर सिटीजन्स वैलफेयर सोसाइटी (रजि.) हरिद्वार के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखण्ड वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा तीर्थनगरी पंचपुरी हरिद्वार में उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
भेंट के दौरान संस्था की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के हितों से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल ने अवगत कराया कि संस्था का शपथग्रहण समारोह आगामी 18 फरवरी 2026 को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हुआ है, जिसमें श्री वर्मा से अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने का निवेदन किया गया।
इसके साथ ही वरिष्ठ जनों के कल्याण हेतु संस्था के संचालन के लिए एक स्थायी कार्यालय की आवश्यकता पर भी उनका ध्यान आकृष्ट किया गया तथा इस संदर्भ में सहयोग का अनुरोध किया गया। बैठक में यह भी मांग रखी गई कि वरिष्ठ नागरिकों को “वरिष्ठ नागरिक कार्ड / सीनियर सिटीजन कार्ड” का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए, जिससे उन्हें विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल सके।
संस्था की ओर से आशा व्यक्त की गई कि परिषद के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में आत्मविश्वास का संचार होगा और उनके कल्याण से जुड़ी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष अम्बरीश कुमार रस्तोगी, महासचिव पंडित गोपाल कृष्ण बडोला, कोषाध्यक्ष एडवोकेट राकेश कुमार गुप्ता संयोजक जगदीश लाल पाहवा एवं बृजभूषण विद्यार्थी जी, विजय शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी द्वारा श्री वर्मा को भेंट प्रदान कर और मिष्ठान के द्वारा उनका स्वागत किया गया।
वहीं अध्यक्ष अम्बरीश कुमार रस्तोगी, महासचिव पंडित गोपाल कृष्ण बडोला, कोषाध्यक्ष एडवोकेट राकेश कुमार गुप्ता संयोजक जगदीश लाल पाहवा एवं बृजभूषण विद्यार्थी जी, विजय शर्मा, सुभाष चन्द्र शर्मा मीडिया प्रभारी ने वरिष्ठ नागरिकों के हित में श्रीमान वर्मा जी से अपने-अपने सुझाव साझा किए।

