नववर्ष की पहली सुबह: हर की पैड़ी पर माँ गंगा की दिव्य आरती का अलौकिक दृश्य
नववर्ष की पावन पहली सुबह हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर माँ गंगा की आरती का अद्भुत और दिव्य नज़ारा देखने को मिला। गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, मंत्रोच्चार, दीपों की रौशनी और भक्तिमय वातावरण ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।श्रद्धालुओं ने माँ गंगा की आरती के साथ नए वर्ष की मंगलमय शुरुआत की और शांति, सुख-समृद्धि व सकारात्मकता की कामना की। यह क्षण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का भी संदेश देता नजर आया।

