Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • नववर्ष की पहली सुबह: हर की पैड़ी पर माँ गंगा की दिव्य आरती का अलौकिक दृश्य

नववर्ष की पहली सुबह: हर की पैड़ी पर माँ गंगा की दिव्य आरती का अलौकिक दृश्य

Listen to this article

नववर्ष की पावन पहली सुबह हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी पर माँ गंगा की आरती का अद्भुत और दिव्य नज़ारा देखने को मिला। गंगा घाट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की आस्था, मंत्रोच्चार, दीपों की रौशनी और भक्तिमय वातावरण ने पूरे क्षेत्र को आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर दिया।श्रद्धालुओं ने माँ गंगा की आरती के साथ नए वर्ष की मंगलमय शुरुआत की और शांति, सुख-समृद्धि व सकारात्मकता की कामना की। यह क्षण न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता का भी संदेश देता नजर आया।

इस अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने नववर्ष के पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं एवं नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि तथा अपराध-मुक्त, सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए गए, जिससे श्रद्धालुओं ने निश्चिंत होकर माँ गंगा के दर्शन और आरती का पुण्य लाभ प्राप्त किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required