देहरादून में रिलायंस शोरूम डकैती का मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार बिहार से गिरफ्तार, आरोपी को दून लाकर पुलिस कोर्ट में करेगी पेश
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhim
देहरादून । रिलायंस ज्वेलरी शोरूम, देहरादून में डकैती डालने में शामिल मुख्य आरोपी प्रिंस कुमार को पुलिस ने बिहार के वैशाली के दिलावरपुर गोवर्धन गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी को वहां से दून लाकर पुलिस कोर्ट में पेश करेगी । डकैती डालने शोरूम पहुंचे पांच बदमाशों में अब तक तीन हत्थे चढ़ चुके हैं। जबकि, दो की तलाश की जा रही है। दून में सचिवालय से कुछ कदम की दूरी पर स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में बीते नौ नवंबर को डकैती पड़ी थी। डकैत शोरूम से 14 करोड़ रुपये के गहने ले गए थे। इस मामले में फरार बदमाशों में प्रिंस कुमार पुत्र शिवनाथ सिंह निवासी पानापुर दिलावरपुर वैशाली बिहार भी शामिल था। प्रिंस समेत उसके बाकी साथियों की तलाश में पुलिस टीमें बिहार में डेरा डाले हुए हैं।
वहां बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाकर पुलिस ने आरोपी को वैशाली से पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था। आरोपी को बिहार कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर दून लाया जाएगा।