Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • कुंभ आयोजन में संत समाज का राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग: महंत रवींद्र पुरी

कुंभ आयोजन में संत समाज का राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग: महंत रवींद्र पुरी

Listen to this article

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर महादेव दक्षेश्वर का दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना एवं यज्ञ हवन कर प्रदेश की खुशहाली एवं प्रगति की कामना की। साथ ही वर्ष 2027 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले को दिव्य, भव्य ढंग व सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए दक्षेश्वर महादेव से कामना की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न अखाड़ों के पदाधिकारियों एवं साधु संतो से मिलकर उनकी कुशल क्षेम ली तथा उन्हें अंगवस्त्र भेंटकर साधु संतो का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड के धार्मिक एवं संस्कृति विरासत के सरंक्षण और विकास के लिए निरंतर कार्य की रही है ताकि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।

इस अवसर पर श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि संस्कृति के संरक्षण के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की गई उन्होंने कहा कि दिव्य एवं भव्य कुंभ आयोजन के लिए संत समाज द्वारा राज्य सरकार को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के महमंत्री महंत राजेंद्र दास जी, दिगंबर अखाड़े के वैष्णो दास जी, निर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत मुरलीदास जी, निर्मल अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह, बड़ा उदासीन अखाड़े के राघवेंद्र दास जी, नया अखाड़े से जगतार मुनि जी, अटल अखाड़े के सत्य गिरी जी, मनोज गिरी जी सहित साधु संत मौजूद रहे।

डीएम और एसएसपी ने किया स्वागत
हेलीपैड दयानन्द स्टेडियम गुरुकुल कांगड़ी पहुंचने पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने श्री भगवत गीता भेंटकर स्वागत किया एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया।
           
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विधायक हरिद्वार मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, राज्य मंत्री सुनील सैनी, ओमप्रकाश जमदग्नि, जयपाल सिंह चौहान, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,जिला उपाध्यक्ष आशु चौधरी, आयुक्त गढ़वाल मंडल विनय शंकर पांडे सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required