Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • हत्या के प्रयास के मुकदमे में 18 वर्षीय आरोपी हिरासत में

हत्या के प्रयास के मुकदमे में 18 वर्षीय आरोपी हिरासत में

Listen to this article

हरिद्वार।
कोतवाली नगर क्षेत्र में हत्या के प्रयास के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने उत्कृष्ट सुरागरसी-पतारसी के आधार पर यह सफलता हासिल की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 दिसंबर 2025 को पीपल वाली गली, रानी गली निवासी वादिनी की लिखित तहरीर पर आरोपियों कुनाल, शुभम उर्फ शुभ्भू एवं अन्य साथियों के विरुद्ध वादी के पुत्र शिवा पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने के संबंध में कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-813/2025 पंजीकृत किया गया था। मामले की विवेचना प्रभारी चौकी सप्तऋर्षि उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल को सौंपी गई।

घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल व आसपास लगे CCTV कैमरों का गहन अवलोकन किया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

लगातार प्रयासों के फलस्वरूप दिनांक 14 दिसंबर 2025 को मुकदमे में वांछित आरोपी शिवम उर्फ शुभ्भू पुत्र योगेन्द्र, निवासी बिरला फार्म गोलकोठी, चौकी गीता कुटीर, थाना रायवाला, जनपद देहरादून (उम्र 18 वर्ष) को हिरासत में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required