Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन

HRDA में सुशासन कैंप का आयोजन

Listen to this article

हरिद्वार।माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) द्वारा आज प्राधिकरण मुख्यालय के सभागार में सुशासन कैंप का सफल आयोजन किया गया। इससे पूर्व भी HRDA द्वारा दो सुशासन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं।

कैंप में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुँचे। कैंप के दौरान सचिव HRDA श्री मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव श्री दीपक रामचंद्र सेठ, अधीक्षण अभियंता श्री राजन सिंह, सहायक अभियंता श्रीमती वर्षा, सहायक अभियंता श्री प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट श्री गोविंद, अवर अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।कैंप का निरीक्षण उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिका द्वारा किया गया। उन्होंने विभिन्न मामलों की समीक्षा कर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आवेदकों की समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी व संतोषजनक निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को सुशासन का वास्तविक लाभ मिल सके।कैंप के दौरान—

  • 20 मानचित्र स्वीकृत किए गए18 मानचित्र निर्गत किए गएकुल मिलाकर 38 मानचित्रों का निस्तारण किया गया।

सरल प्रक्रिया और त्वरित समाधान से आवेदकों ने गहरी संतुष्टि व्यक्त की।HRDA ने बताया कि अगला सुशासन कैंप 12 दिसंबर को ब्लॉक सभागार, बहादराबाद, हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा।प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे कैंप में पहुँचकर अपने निर्माण मानचित्र, शुल्क निस्तारण, तकनीकी समाधान और अन्य विकास संबंधी मुद्दों का त्वरित समाधान प्राप्त करें।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required