Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • फायर कर्मियों ने आग को ऊपरी मंजिल और आसपास की इमारतों तक फैलने से रोका

फायर कर्मियों ने आग को ऊपरी मंजिल और आसपास की इमारतों तक फैलने से रोका

Listen to this article

हरिद्वार। बीती देर राम रूड़की सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड के पास स्थित एक शोरूम में भीषण आग लग गयी। सूचना पर मौके पर पहंुची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।


जानकारी के मुताबिक रूड़की सिविल लाइन प्रेम मंदिर रोड के पास उत्सव नाम से शोरूम है। अचानक से बीती देर रात उसमें आग लग गयी। आग लगने की सूचना पर फायर की टीम मौके पर पहुंची और शोरूम स्वामी आलोक खन्ना की मौजूदगी में शटर का ताला तोडकर मोटर फायर इंजन व होज पाइप से आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फायर टीम की मशक्कत के कारण आग को शोरूम की ऊपरी तल पर जाने से भी रोक लिया गया। दोनों तरफ पर्पल शोरूम एवं पूर्वांचल सहकारी बैंक नगर लिमिटेड को भी जलने से बचा लिया गया।


आग से शोरूम में पगड़ी, सेहरे, शादी में सजावट का सामान, मालाएं, कपड़े, बिजली फिटिंग, इनवर्टर, फॉल सीलिंग, रेक आदि लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required