Search for:
  • Home/
  • CM Uttarakhand/
  • राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट सहित कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट सहित कई जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

Listen to this article

मुख्यमंत्री ने 46 करोड़ 24 लाख रुपये की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यासकाशीपुर। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंगलवार को काशीपुर पहुँचे। यहाँ उन्होंने प्रथम राज्य स्तरीय शहरी विकास सम्मेलन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 46 करोड़ 24 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। साथ ही दिव्यांग सशक्तिकरण कौशल विकास वाहन तथा नगर निगम काशीपुर के कूड़ा एकत्रित करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य निर्माण के शुरूआती वर्षों में संसाधन बेहद सीमित थे और भौगोलिक परिस्थितियाँ भी चुनौतीपूर्ण थीं, लेकिन उत्तराखंड ने निरंतर संघर्ष में भी प्रगति और सुशासन की मिसाल कायम की है। उन्होंने बताया कि राज्य निर्माण के समय शहरी विकास विभाग का बजट मात्र 55 करोड़ रुपये था, जो आज बढ़कर 1300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। पिछले 25 वर्षों में राज्य के शहरों ने अर्थव्यवस्था को गति दी है तथा रोजगार के नए अवसर बनाए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास” के मार्गदर्शन में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊँचाइयाँ प्राप्त की हैं।इस मौके पर राज्यसभा सांसद व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, अनिल कपूर डब्बू, फरजाना बेगम, मुकेश कुमार, प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार, दीप्ति रावत, गुंजन सुखीजा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, महापौर दीपक बाली सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required