Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • पूर्व विवाद के चलते साथियों से कराई गई थी फायरिंग

पूर्व विवाद के चलते साथियों से कराई गई थी फायरिंग

Listen to this article

दून हॉस्पिटल के सामने फायरिंग की घटना का मास्टरमाइंड भी दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पूर्व में हुए विवाद के चलते अभियुक्त के कहने पर उसके साथियों द्वारा दिया फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी फरार चल रहा था। दून पुलिस घटना में शामिल 5 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

क्या थी कोतवाली नगर क्षेत्र की ये घटना
पैसों के लेने देन को लेकर हुए विवाद में दून हास्पिटल के सामने एक युवक को गोली मारने की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 371/25 धारा 109,352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की कुशल रणनीति के परिणाम स्वरूप घटना में लिप्त 5 अभियुक्तों को दून पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना से पहले सरकारी कैंटीन पर हुआ था विवाद
घटना के सम्बन्ध में घायल युवक के साथियों से पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि घटना से पूर्व कैनाल रोड स्थित सरकारी कैन्टीन पर पैसों के लेन-देन व महिला पर अभद्र टिप्पणी को लेकर उनका कव्यांश धामा, रोहन आर्य तथा विशाल तोमर से विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते कव्यांश धामा के पक्ष से एक अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दून अस्पताल के बाहर उनके साथी दीशांत राणा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये।

पूर्व में किये थे ये पांच गिरफ्तार
घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 20-10-25 को रोहन आर्य पुत्र जगदीश प्रसाद, विशाल तोमर पुत्र धर्मेंद्र तोमर को तथा दिनांक 22/10 /25 को सोहेल खान पुत्र नूरू मोहम्मद, शानू पुत्र नौशाद तथा जावेद पुत्र अब्दुर रहमान को गिरफ्तार किया गया था। अभियोग में घटना का मास्टरमाइंड अभियुक्त नृपेंद्र धामा उर्फ काव्यांश धामा घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार उसके सभी सम्भावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थी।

आईटीपार्क के पास से किया गिरफ्तार
पुलिस टीमों द्वारा किये जा रहे प्रयासों से दिनांक 28/10/2025 को पुलिस टीम द्वारा घटना के मुख्य षड्यंत्रकारी अभियुक्त नृपेंद्र धामा उर्फ काव्यांश धामा को मुखबिर की सूचना पर आईं टी पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया। नृपेन्द्र धामा उर्फ काव्यांश धामा पुत्र तेजेन्द्र धामा मूल रूप से ग्राम खेकडा, थाना खेकडा, जिला बागपत उ0प्र0 का रहने वाला है। हाल निवासी गोविन्द विहार नियर सिद्धार्थ लॉ कालेज देहरादून में है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required