Search for:
  • Home/
  • Accident/
  • रुड़की घाट पर मां गंगा को पार करने के प्रयास में डूबा युवक, पीएसी के तैराकों ने बचाई जान

रुड़की घाट पर मां गंगा को पार करने के प्रयास में डूबा युवक, पीएसी के तैराकों ने बचाई जान

Listen to this article

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता बनी जीवनरक्षक, छठ आरती के दौरान डूबते युवक को पुलिस ने बचाया ।

हरिद्वार,
छठ पूजा के दौरान हरिद्वार में एक बड़ा हादसा होने से बचा घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस प्रशासन ने विशेष सतर्कता बरती जिसके चलते हादसे को रोका जा सका मंगलवार को सुबह रुड़की घाट पर बिहार के गोपालगंज निवासी धनु सिंह (25 वर्ष) मां गंगा को तैरकर पार करने के प्रयास में अचानक डूबने लगे।

मौके पर तैनात 40वीं वाहिनी पीएसी के दल के तैराक दस्ते ने तत्परता और साहस का परिचय देते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। टीम के इस मानवीय एवं साहसिक कार्य की उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर सराहना की।

छठ पूजा के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न घाटों पर तैराक दलों की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required