Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • तेंदुए (लैपर्ड) के दिखाई देने से स्थानीय निवासियों में दहशत

तेंदुए (लैपर्ड) के दिखाई देने से स्थानीय निवासियों में दहशत

Listen to this article

हरिद्वार। बीएचईएल टाउनशिप के सेक्टर-4 में देर रात एक तेंदुए (लैपर्ड) के दिखाई देने से स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यह तेंदुआ सेक्टर-4 स्थित डिस्पेंसरी के पास देखा गया, जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात के समय जब कुछ लोग टहलने निकले थे, तभी अचानक उन्होंने झाडि़यों के पास हरकत देखी। टॉर्च की रोशनी डालने पर तेंदुआ दिखायी दिया, जिसके बाद लोग घबराकर घरों की ओर भागे और कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई।


सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आसपास के क्षेत्र में कांबिंग शुरू की गई। टीम ने तेंदुए के पैरों के निशान भी मिलने की पुष्टि की है। विभाग ने निवासियों से अपील की है कि वे रात के समय घरों से बाहर न निकलें और बच्चों व पालतू जानवरों को सुरक्षित रखें।


स्थानीय लोगों का कहना है कि बीएचईएल क्षेत्र में झाडि़यों और सुनसान इलाकों की अधिकता के कारण वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है। कुछ लोगों ने तेंदुए के वीडियो भी मोबाइल में कैद किए हैं, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।


वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में कैमरा ट्रैप लगाए जा रहे हैं और यदि तेंदुआ दोबारा दिखता है तो उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ा जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required