Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • दीपावली एवं करवा चौथ कार्यक्रम में गरिमामयी मुख्य अतिथि उत्तराखंड की प्रथम महिला श्रीमती गीता धामी रही।

दीपावली एवं करवा चौथ कार्यक्रम में गरिमामयी मुख्य अतिथि उत्तराखंड की प्रथम महिला श्रीमती गीता धामी रही।

Listen to this article

Dehradun पुलिस परिवार के उत्साह व सृजनात्मकता को बढ़ावा देने हेतु पुलिस लाइन देहरादून में आज “दीपावली एवं करवा चौथ कार्यक्रम” हर्ष उल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गरिमामयी मुख्य अतिथि उत्तराखंड की प्रथम महिला श्रीमती गीता धामी रही।

इस अवसर पर पुलिस परिवार की अध्यक्षा श्रीमती गौरी सेठ ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं ने स्वागत गीत, गढ़वाली और कुमाऊनी लोकनृत्य, पारंपरिक गीतों का गायन, रैम्प वॉक सहित अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे उपस्थित अतिथियों और पुलिस परिवार के सदस्यों में उत्साह की लहर दौड़ गई।

मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी ने मेहंदी समारोह और अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभागियों के साथ मिलकर उत्साहवर्धन किया और महिलाओं की प्रतिभा व आत्मविश्वास की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा दीपावली और करवा चौथ से संबंधित हस्तनिर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी और स्टाल भी लगाए गए, जिनका निरीक्षण करते हुए माननीय मुख्य अतिथि ने महिला प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया।

अपने संबोधन में श्रीमती गीता धामी ने महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि पुलिस विभाग की कठिन जिम्मेदारियों के बावजूद महिलाएँ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए परिवार और समाज में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने पुलिस परिवार की महिलाओं एवं महिला पुलिस कर्मियों की बहुमूल्य सेवाओं की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

कार्यक्रम में उत्तराखंड महिला पुलिस परिवार की अध्यक्षा श्रीमती गौरी सेठ, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्रीमती निवेदिता कुकरेती, तथा श्रीमती अनु राजीव स्वरूप, श्रीमती दीपाली भरणे, श्रीमती शीबा, श्रीमती रूबी तबस्सुम, श्रीमती कमला नपच्याल, श्रीमती सोनू मीणा, श्रीमती लता रावत, श्रीमती दीपाली अजय सिंह सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required