भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई में आज मां गंगा के पवित्र श्री गोविंद घाट पर बड़ी धूम धाम से 59 वा योग दिवस मनाया
भारतीय योग संस्थान हरिद्वार इकाई में आज मां गंगा के पवित्र श्री गोविंद घाट पर बड़ी धूम धाम से 59 वा योग दिवस मनाया गया जिसमें सभी जिलों के साधक साधिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर संस्थान के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास को चरितार्थ करते हुए साधना की ।।योग दिवस पर साधकों की संख्या 300 से ऊपर रही , सुंदर मंच संचालन आशीष जी द्वारा अधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना आसन प्राणायाम व ध्यान के साथ उत्कृष्ट योग गीत की प्रस्तुति मातृशक्ति द्वारा की गई , मुख्य अतिथि मीरा रावत जी द्वारा संस्थान के साधकों को रोज योग मैं आने की प्रेरणा दी गई , प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जयप्रकाश जी द्वारा सभी को धन्यवाद प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम को सफल बनाने मे श्री विजयपाल जी हरीश जी सुधा जी प्रवीण जी सुशीला जी सुरेश भट्ट जी अनीता जी व सभी साधना करने वाले शिक्षक मातृशक्ति की टीम । पूर्वी पश्चिमी उत्तरी व दक्षिणी जिले के सभी केंद्रों से आए साधकों का सहयोग रहा ।। आप सभी का हृदय की गहराइयों से नमन व धन्यवाद 🙏

