युवा पत्रकार रजत अग्रवाल का निधन, पत्रकारिता जगत में शोक की लहर
हरिद्वार। शहर के युवा और प्रतिभाशाली पत्रकार रजत अग्रवाल का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और बहादराबाद स्थित जय मैक्सवेल अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती थे, जहां सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।
रजत अग्रवाल लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे और उन्होंने कई सेटेलाइट न्यूज चैनलों और समाचार पत्रों में अपनी सेवाएं दीं। युवा पत्रकारों में उनका नाम विशेष पहचान रखता था। वे विभिन्न पत्रकार संगठनों से भी जुड़े रहे और हमेशा पत्रकारों के हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभाई।
उनके निधन की खबर से शहर के पत्रकारिता जगत और समाज में शोक की लहर दौड़ गई। कई गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकार साथियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति बताया
अंतिम संस्कार कल 11:00 बजे| शमशान घाट कनखल में किया जाएगा