Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल केंपस हरिद्वार द्वारा पाइन क्रेस्ट स्कूल ज्वालापुर में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल केंपस हरिद्वार द्वारा पाइन क्रेस्ट स्कूल ज्वालापुर में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण

Listen to this article

आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल केंपस हरिद्वार द्वारा पाइन क्रेस्ट स्कूल ज्वालापुर में विशाल स्वास्थ्य परीक्षण , औषधि वितरण एवं योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस कैंप में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय गुरुकुल केंपस चिकित्सालय के शल्य तंत्र , शलाक्य तंत्र, कायचिकित्सा, स्वस्थवृत एवं योग,बालरोग ,स्त्रीरोग विभाग के चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया। स्वस्थवृत एवं योग विभाग के अंतर्गत योग प्रशिक्षक रोहित वर्मा द्वारा छात्र छात्राओं को जरूरी योग प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्यवर्धक एवं संतुलित आहार हेतु जागरूक किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में लगभग 210 की संख्या में छात्र-छात्राओं एवं अन्य मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में शल्य तंत्र विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टर देवेश शुक्ला एवं स्वस्थवृत्त एवं योग् विभाग से डॉक्टर सौरभ सिंह यादव ने अपनी सेवाएं प्रदान करी। इसके साथ साथ डॉ ललित तिवारी ,डॉ वर्णिका घिल्डियाल, डॉ पुष्पा पटेल, डॉ जतिन, डॉ आरती ,डॉ अक्षय बिरला द्वारा अपना अमूल्य सहयोग देकर इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में उत्तराखंड आयुर्वेद विवि गुरुकुल कैंपस के परिसर निदेशक डॉ गिरिराज गर्ग एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राहुल तिवारी जी का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required