घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, टीम के छुटे पसीने
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
लक्सर रेंज के गिद्दावाली गांव में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक विशालकाय मगरमच्छ गांव में एक ग्रामीण के घर में घुस गया। घर में मगरमच्छ को देखकर परिवार के होश उड़ गए। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी। गांव में मगरमच्छ की जानकारी मिलते ही रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर वन विभाग की क्विक रेस्पॉन्स टीम रात करीब दो बजे गांव में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
मगरमच्छ इतना विशालकाय था कि काबू पाने में टीम के पसीने छूट गए। गांव के लोगों की मदद से टीम ने चारों तरफ से घेराबंदी की और सुरक्षित तरीके से जाल बिछाकर मगरमच्छ को पकड़ा गया। करीब दो घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद उसे गांव से बाहर निकालकर गंगा नदी में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया।