गरज- चमक के बाद कुछ जनपदों में भारी बरसात. भूस्खलन को लेकर रहे सावधान
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
मंगलवार 8 जुलाई का दिन है ऐसे में मानसून पूरे राज्य में अपनी पकड़ मजबूत बने हुए हैं मौसम विभाग की माने तो अगले तीन घंटे में कुमाऊं और गढ़वाल के विभिन्न जनपदों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने की भी आशंका है। वहीं अन्य जिलों में भी गरज- चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने भारी बरसात और भूस्खलन को लेकर सतर्कता बरतने की भी बात कही । मौसम विभाग के अनुसार देहरादून और आसपास के क्षेत्र में आज भी बौछारें पड़ सकती हैं। बारिश के करण देहरादून के तापमान में भी गिरावट आई है। आज भी देहरादून में एक से दो दौर तेज बारिश का होने का अनुमान है।