झोपडी में लगी आग, तीन साल के मासूम की मौत, 5 साल का बच्चा व माता पिता झुलसे
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
चंडी घाट पुल के पास देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से तीन साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक पांच साल का बच्चा और माता-पिता झुलस गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि झोपड़ी पूरी तरह खाक हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, झोपड़ी में एक परिवार रह रहा था। देर रात अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई। परिवार गहरी नींद में था, जिससे किसी को आग लगने का तुरंत पता नहीं चल पाया। जब तक आसपास के लोगों ने शोर मचाया और राहत कार्य शुरू किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी।
आग में तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर ही जलने से मौत हो गई। वहीं पांच वर्षीय बच्चा भी गंभीर रूप से झुलस गया है। माता-पिता भी आग की चपेट में आ गए और उन्हें भी झुलसी अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मौके पर सीओ सिटी शिशुपाल नेगी और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।


