डॉक्टर दंपति पर प्राणघातक हमला करने वाले हथियारबंद बदमाश सीसीटीवी में कैद
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित कोतवाली तिराहे के पास देर रात आर्यन हॉस्पिटल में हथियारबंद बदमाश घुस आए। बदमाशों ने हॉस्पिटल संचालक डॉ बाबूराम आर्य और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। डॉ बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए और उनकी पत्नी को भी गंभीर चोट आई है। नकाबपोश बदमाश हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई है।
उनके बेटे विकास आर्य ने बताया कि रात दो नकाबपोश बदमाश उनके हॉस्पिटल में घुस आए। दोनों बदमाशों ने हाथ में मस्कट हथियार और रस्सी साथ लेकर पहुंचे थे। सवा तीन बजे मरीज देखने के बाद उनके पिता बैठे ही थे कि बदमाशों ने उन पर हमला घर दिया। आवाज सुनकर डॉ बाबूराम की पत्नी भी जाग उठी। पत्नी को देख बदमाशों ने उन पर भी हमला कर दिया।
शोर शराबा होने पर दोनों बदमाश फरार हो गए। हमले में उनके पिता और माता को गंभीर चोटें आई। आवाज सुनकर वो और अन्य परिवार के सदस्य भी जाग गए। इसके बाद उन्होंने 112 के जरिए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। विकास आर्य ने बताया कि करीब दो घंटे तक बदमाश हॉस्पिटल में छिपे रहे।
जब उनके पिता मरीज देखने के बाद फ्री हुए तब घात लगाए बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों के पास हथियार और रस्सी भी थी। सीढ़ियों के सहारे वो हॉस्पिटल की छत पर चढ़े। सीसीटीवी में चढ़ते हुए दिखाई भी दे रहे हैं। क्षेत्र में घटना के बाद सनसनी मची हुई है। क्योंकि कोतवाली से महज चंद कदमों की दूरी पर ही आर्यन हॉस्पिटल स्थित है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है और मामले की जांच की जा रही है।
