Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • नशा मुक्ति केंद्र में व्यक्ति की चम्मच से वार कर हत्या, दो गिरफ्तार

नशा मुक्ति केंद्र में व्यक्ति की चम्मच से वार कर हत्या, दो गिरफ्तार

Listen to this article

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के मांडूवाला इलाके में एक व्यक्ति की चम्मच से गोदकर हत्या कर दी गई। जिस व्यक्ति की हत्या की गई कि वो मांडूवाला के नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती था और अपना इलाज करा रहा था। मृतक का नाम अजय कुमार उम्र 52 वर्ष बताई गई है।

यूपी मेरठ निवासी अजय कुमार बीते आठ अप्रैल को ही मांडूवाला के नशा मुक्ति केंद्र भर्ती हुआ था, जहां उनका इलाज चल रहा था। दो दिन पहले अजय का नशा मुक्ति केंद्र में रहने वाले दो युवकों से विवाद हो गया था। हालांकि, तब मामला शांत हो गया था, लेकिन दोनों ने तभी अजय को मारने का प्लान बना लिया था।

बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को अजय अपने कमरे में सो रहा था, तभी दोनों, अजय के कमरे में गए। इसके बाद एक आरोपी ने अजय का मुंह दबाया और दूसरे ने चम्मच से अजय के गले और छाती पर कई वार किए, जिससे अजय की मौत हो गई।

नशा मुक्ति केंद्र के संचालक ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रेमनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया। साथ ही पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में मेरठ निवासी अजय कुमार के अलावा पंजाब के दो युवक भी भर्ती हुए थे। दो दिन पहले इनमें किसी बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हो गई थी, जिसके बाद सेंटर के प्रबंधक ने बीच बचाव करा दिया था। आज भी उनका किसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, तभी पंजाब के दोनों युवकों ने अजय कुमार को कमरे में बंद करके उसकी छाती और गले पर चम्मच से वार किया, जिससे अजय कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। आरोपियों का नाम हरमनदीप सिंह और गुरदीप सिंह है।

पुलिस के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी नशा मुक्ति केंद्र से भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों को हिरासत में लिया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required