फिल्म अभिनेत्री उदिता गोस्वामी की डीजे नाइट से गूंज उठा डीबीएस कैंपस
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
जेनेसिस-2025 के तीसरे दिन खेल, ज्ञान, ग्लैमर और संगीत का हुआ ज़बरदस्त संगम
डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव जेनेसिस-2025 के तीसरे दिन बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने सबको झुमा दिया। इस दौरान उन्होंने गरज बरस और इंतजार गाने की डीजे की धुनों पर सबको थिरका दिया।

वार्षिक महोत्सव का तीसरा दिन उत्साह और ऊर्जा से भरा रहा। यह दिन न केवल प्रतियोगिताओं का संगम बना, बल्कि सहयोग, प्रतिस्पर्धा और रचनात्मकता का भी अद्भुत उदाहरण पेश किया। शुक्रवार को सुबह से ही यहां खेल गतिविधियों के फाइनल मुकाबले जैसे कि फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और 8-बॉल पूल चलते रहे। खिलाड़ियों ने पूरे जोश और प्रतिबद्धता के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान फुटबॉल में डीजीयू प्रथम, डॉल्फिन द्वितीय,टेबल टेनिस में दून यूनिवर्सिटी प्रथम, डीएवी पीजी कॉलेज द्वितीय,बास्केटबॉल में यूपीईएस प्रथम, डीएवीई पीजी द्वितीय,पूल (8 बॉल) में डीजीयू प्रथम,वॉलीबॉल में एसजीआरआर प्रथम, डॉल्फिन द्वितीय स्थान पर रहे। मेनफेस्ट में बिग क्विज, बिज नेक्स्ट, डेविल्स एडवोकेट,इनवेस्ट्रिक्स, और वाद विवाद जैसी प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें देशभर के प्रतिभागियों ने अपने व्यावसायिक ज्ञान, तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक सोच का को सामने रखा।

शाम को कल्टफेस्ट के साथ माहौल रंगीन हो गया। इस दौरान फैशन शो, ग्रुप डांस परफॉर्मेंस हुई। साथ ही शानदार ग्लैम वॉक ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आठ टीमों ने अपनी ग्लैमरस परफॉर्मेंस से रैम्प पर रंग बिखेर दिए। बॉलीवुड अभिनेत्री और डीजे कलाकार उदिता गोस्वामी के मंच पर आते ही छात्र उत्साह से भर गए। उदिता ने भी अपनी धमाकेदार डीजे नाइट से सभी को झुमा दिया। इस दौरान उन्होंने गरज बरस और इंतजार को जब डीजे पर बजाया तो अलग ही माहौल बन गया।इसके अलावा उन्होंने लाली, मन की लगन जैसे गानों के ट्रैक बजाकर भी छात्रों को खूब थिरकाया। डॉ. रंजीत सिन्हा उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की, उन्हें अपने अनुभवों से प्रेरित किया और उनके हुनर और ऊर्जा की खुले दिल से सराहना की। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 8 लाख रुपये के पुरस्कार वितरित किए गए।
होमटाउन आकर खुश हुई उदिता
बॉलीवुड अभिनेत्री उदिता गोस्वामी ने होमटाउन आकर खुशी जताई। उन्होंने बोला कि मेरा जन्म देहरादून में ही हुआ है। इसलिए यहां आकर अलग सा एहसास महसूस कर रही हूं। यहां कॉलेज में डीजे नाइट के दौरान छात्रों ने जो प्यार दिया, वो यादगार रहेगा। साथ ही डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की फैकल्टी ने बहुत प्यारा स्वागत किया।
