Search for:
  • Home/
  • CM Uttarakhand/
  • बैशाखी, स्नान मेला पर्व में नियुक्त पुलिस फोर्स को डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया ब्रीफ

बैशाखी, स्नान मेला पर्व में नियुक्त पुलिस फोर्स को डीएम व एसएसपी द्वारा किया गया ब्रीफ

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma

ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में आयोजित ब्रीफिंग में सम्मिलित हुआ मेला में नियुक्त फोर्स

मेला क्षेत्र को 04 सुपर जोन, 13 जोन एंव 40 सेक्टरों में किया गया विभाजित

कन्ट्रोल रुम से सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से रखी जायेगी मेले क्षेत्र पर पैनी नजर

संदिग्ध गतिविधि टटोलने के लिए सादे वस्त्रों में भी तैनात किये गये पुलिसकर्मी

बीडीएस एवं डॉग स्क्वॉड निरंतर मेला क्षेत्र में सक्रिय रहकर करेंगे मेला क्षेत्र की निगरानी

डीएम कर्मेन्द्र सिंह तथा एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बैशाखी स्नान मेला पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मेले में तैनात पुलिस बल को ऋषिकुल ऑड़िटोरियम में विस्तृत रूप से ब्रीफ किया गया।

फोर्स को ब्रीफ करते हुए डीएम कर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें आज से ही अपनी–अपनी जिम्मेदारियों पर कार्य योजना बनाते हुए अपने–अपने सेक्टर -जोन में समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त करनी है। किसी चीज की कमी महसूस होती है तो पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर आपसी समन्वय बनाकर उसका समाधान करवायेंगे। मेले को सकुशल संपन्न करना सब की प्राथमिकता में है जिसको जो जिम्मेदारी दी गई है वह निष्पक्ष रूप से पूर्ण होनी चाहिए l

श्री डोबाल ने कहा कि यह मेला साल का पहला एक बहुत बड़ा मेला है वीकेंड होने के कारण स्नान पर्व में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। पुलिस फोर्स को आवश्यकता के अनुसार महत्वपूर्ण स्थानों पर नियुक्त किया गया है ताकी हर प्वाइंट की व्यवस्था दुरुस्त रहे। सभी पुलिसकर्मी आपस में समन्वय बनाकर उक्त स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने में पूर्व की भांति अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। प्रत्येक जवान की अपने ड्यूटी स्थल पर अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है छोटी सी लापरवाही से काफी बड़ी समस्या हो सकती है जिस हेतु हमें अपने ड्यूटी पॉइंट पर ईमानदारी के साथ कार्य करना हैl ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी गणों को यातायात प्लान की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिस की आवश्यकता पड़ने पर एक कॉल पर यातायात प्लान जारी किया जा सके सेक्टर प्रभारी अपने अधीनस्थों को भली प्रकार से ब्रीफ करना सुनिश्चित करेंगे

इस दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक जितेन्द्र मेहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित मेले में नियुक्त पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस एंव प्रशासन के कर्मियों को निम्नानुसार निर्देशित किया गया:

1- प्रत्येक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी ड्यूटी की अच्छे से जानकारी कर लें।

2- मेले के दौरान जारी किया गया ट्रैफिक प्लान के मुताबिक रुट डायवर्जन व पार्किंग की जाए।

3- मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाहों को न फैलने दें। चेतक/ मोबाईल वाहन निरन्तर अपने-अपने क्षेत्र मे भ्रमण पर रहेगे।

4- गडबडी फैलाने वाले तत्वों पर सतर्कतापूर्वक नजर रखते हुये उच्चाधिकारियों को सूचित करें।

5-समस्त जोनल प्रभारी/ सैक्टर प्रभारी ड्यूटी स्थल पर कर्म0 को उसकी ड्यूटी के विषय में भंली भांति ब्रीफ कर लें।

6- श्रद्धालुओ के प्रति प्रत्येक पुलिसकर्मी अपना व्यवहार शालीन एवं दृढ रखें।

7- अपने सीमावर्ती सैक्टर व जोनल प्रभारियों का मोबाईल नम्बर, जल पुलिस, बम स्क्वायड प्रभारी आदि महत्वपूर्ण नम्बरों को अपने पास अवश्य रखें।

8- डियूटी पर नियुक्त अधि0/कर्म0 अपने प्रतिस्थानी के आने पर ही अपनी डियूटी प्वाइंट छोडेगा।

9-निरीक्षक अभिसूचना संवेदनशील स्थानो पर अभिसूचना कर्मियो को नियुक्त कर लाभप्रद सूचना से अवगत कराना सुनिश्चित करें।

10- मन्सा देवी व चण्ड़ी देवी में अधिक भीड़ का दबाव रहता है इस हेतु श्रद्धालुगणों को लाईन वार से लगाया जाये जिससे की किसी प्रकार की भगदड़ न हो पाये।

11- कोई भी अधिकारी एंव कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अनावश्यक फोन का प्रयोग न करें सभी लोग जिम्मेदारियों के साथ अपनी- अपनी ड्यूटियों का निवर्हन करना सुनिश्चित करेगें।

12- किसी भी जोन/सेक्टर में किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसे आपसी समन्वय बनाते हुए आज ही पूर्ण कराया जाये जिससे की श्रद्धालुगण को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

13- प्रभारी सीसीटीवी निरन्तर मॉनिटिरिंग करेंगे किस क्षेत्र में अधिक भीड़ का दबाव बन रहा है उस क्षेत्र के पुलिस एंव प्रशासन के अधिकारियों को सूचित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करवायेंगे।

14- प्रभारी कन्ट्रोल रुम बॉर्ड़र के जनपदों से आज रात से प्रति घण्टा भीड़ का आंकलन लेते हुए मेला कन्ट्रोल को सुचित करना सुनिश्चित करेंगे जिससे कि समय रहते हुए रेलवे स्टेशन , बस स्टेशन पार्किंग एंव स्नानघाटों पर पुलिस फोर्स का मुल्यांकन किया जा सके।

सद्भभावना/ बैशाखी स्नान पर्व दिनांक 13/14/15.04.2025में तैनात पुलिस बल—-👇🏻

अपर पुलिस अधीक्षक -03
स0पु0अ0- 01
पुलिस उपाधीक्षक -14
निरीक्षक/थानाध्यक्ष-22
सब-इंस्पेक्टर/अ0उ0नि0 -69
महिला उ0नि0-10
मुख्य आरक्षी /आरक्षी- 146
महिला आरक्षी -74

हे0का0प्रशि0- 161

निरीक्षक यातायात-03
उ0नि0/अ0उ0नि0 यातायात- 16
मुख्य आरक्षी / आरक्षी यातायात- 37
अभिसूचना ईकाई – 09 कर्मचारी
बी.डी.एस. टीम/डॉगस्कवॉड- 02 टीम
फायर सर्विस- 04 यूनिट मय उपकरण
जल पुलिस-11 कर्मचारीगण मय बोट
पीएसी- 04 कम्पनी ,02 प्लाटून
टियर गैस- 01
प्रिजन वेन- 04
सादे वस्त्रों में- 14 कर्मचारी

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required