रेलवे स्टेशन पर 6 साल की बच्ची की स्टॉल कांउटर के नीेचे दबने से दर्दनाक मौत
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
पीलीभीत का परिवार एम्स हॉस्पिटल से घर लौटने के लिए कर रहा था ट्रेन का इंतजार
हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 1 पर बीती रात एक 6 साल की बच्ची की ,खाली पड़े स्टॉल के काउंटर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से रेलवे स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। जीआरपी पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। परिवार एम्स हॉस्पिटल से घर लौटने के लिए रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव पूरनपुर पीलीभीत निवासी अवनीश की पत्नी का किडनी रोग का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है। जोकि अपनी पत्नी को 6 साल की बेटी के साथ हॉस्पिटल में चेकअप कराने के लिए पहुवे। परिवार घर वापसी के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नम्बर 1 पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान 6 साल की बच्ची सृष्टि खेलते खेलते पास के ही खाली पड़े स्टॉल में चली गयी।
बताया जा रहा हैं कि इसी दौरान अचानक स्टॉल का काउंटर जिसपर भारी भरकम पत्थर का स्लैब पड़ा था पलट गया। जिसके नीचे बच्ची दब गई। जिसकी चीख पुकार सुनकर परिजन समेत आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और मासूम को काउंटर से बाहर निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा हैं कि चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया।
जीआरपी एसओ अनुज सिंह ने बताया कि बीती रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर 1 पर खाली पड़े स्टॉल के काउटर के नीचे दबने से 6 साल की बच्ची की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाते हुए पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
