119 महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों की होगी तैनाती,शासनादेश जारी।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
देहरादून : उत्तराखंड के 119 राजकीय महाविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में 123 योग प्रशिक्षकों की तैनाती होगी। महाविद्यालयों में योग प्रशिक्षकों को संविदा पर अस्थायी रूप से 11 माह के लिए तैनाती दी जाएगी। इस के चलते 300 रुपये प्रतिदिन या 18 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय देने का तय किया गया है।
इस संबंध में सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगौली की तरफ से आदेश जारी हुए हैं। इस संबंध में योग प्रशिक्षु लंबे समय से नियुक्ति की मांग कर रहे थे। इसके बाद विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की ओर से निर्देश जारी हुए थे और अब प्रदेश में हजारों योग प्रशिक्षक हैं, जो प्रशिक्षण लेने के बाद बेरोजगार है और नियुक्ति की रोशनी दिखाई दे रही है। 123 योग प्रशिक्षकों को संविदा पर भर्ती होने और महाविद्यालयों में प्राचार्य अथवा कुलसचिव की ओर से निर्धारित समय में न्यूनतम तीन घंटे लिया जाएगा।