पहली बार पेपरलेस बजट सत्र के लिए विधानसभा तैयार, देहरादून में होगा आयोजित
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
पेपरलेस सत्र कराने के लिए देहरादून विधानसभा हो चुकी है। आगामी बजट सत्र देहरादून में ही हो सकता है। ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा में राष्ट्रीय ई-विधानसभा एप्लीकेशन (ई-नेवा) के काम चल रहे हैं। पूरा होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। इस कारण विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने प्रदेश सरकार से बजट सत्र देहरादून में कराने का अनुरोध किया है। बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष ने देहरादून विधानसभा में सभा मंडप का निरीक्षण किया। देहरादून व गैरसैंण विधानसभा में पेपरलेस सत्र कराने के लिए ई-नेवा के तहत कार्य किए जा रहे हैं। देहरादून विधानसभा पेपरलेस सत्र कराने के लिए तैयार है। वहीं, ग्रीष्मकालीन राजधानी में अभी काम चल रहे हैं। भराड़ीसैंण विधानसभा के सभा मंडप में काम के चलते फर्नीचर बाहर रखे गए।पेपरलेस सिस्टम से विधायी कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी और संसाधनों की बचत होगी। ई-विधानसभा उत्तराखंड में डिजिटल इंडिया के सपने को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।