जिला योजना/राज्य सेक्टर योजना/ केन्द्र पोषित एवं वाह्य सहायतित योजनाओं की समीक्षा बैठक
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
उन्होंने विभागों को प्रस्तावित कार्याे और पिछले अवशेष कार्याे को शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर पूरा करते हुए शत-प्रतिशत व्यय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा आगामी बैठक में विभागों की मदवार खर्च की जानकारी प्रस्तुत की जाए, यदि कोई योजना या मद में परिवर्तन की आवश्यकता हो तो अविलम्ब प्रस्तुत की जाए और योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी पारदर्शिता बरतने, निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश में कहा कि विभागों को कुछ नई तकनीक लानी चाहिए जिससे कि किसान की आय बढ़े और नकदी फसल का प्रोत्साहन दिया जाए हो इसका प्रयास किया जाए और डाटा तैयार करे जिससे फसल उत्पादन और खर्च के अनुपात में आमदनी कितनी हुई उन्होंने बाजार की मांग को देखते एवोकाडो और ड्रैगनफ्रूट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के कार्यलयाध्यक्ष को निर्देश दिए 15 फरवरी तक शत प्रतिशत व्यय कर लिया जाए। उन्होंने बताया कि जिला योजना 65 प्रतिशत व्यय किया जा चुका है यदि किसी का बजट अवशेष है तो सरेंडर कर दें जिससे अन्य योजनाओं को पूर्ण किया जा सके। बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, सहा. अर्थ संख्याधिकारी सुभाष शाक्य ,पीडब्लूडी अधि. अभियंता दीपक कुमार, हार्टिकल्चर तेजपाल सिंह, ईई जल संस्थान बी.एस.फस्वार्ड जीएम डीआईसी उत्तम कुमार तिवारी सहित सहित जनपद के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।