जगजीतपुर में शुरू हुआ हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड केंद्र
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
चौबीस घंटे उपलब्ध कराया जाएगा रक्त व प्लाज्मा-संदीप चौधरी

हरिद्वार, 28 जनवरी। जगजीतपुर स्थित हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड केंद्र का शुभारंभ भाजपा नेता धर्मेन्द्र प्रधान, भाजपा नेत्री किरण सिंह, ब्लड सेंटर के प्रबंधक संदीप चौधरी, अनिल राणा, भाजपा नेता लव शर्मा, आशु चौधरी, सुधीर प्रधान, राजकुमार चौधरी, संदीप चौधरी, राहुल अरोड़ा, नेहा मलिक, शुभम चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर व रिबन काटकर किया।
इस दौरान स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। धर्मेंद्र प्रधान एवं किरण सिंह ने कहा कि हरिद्वार ब्लड चैरिटेबल केंद्र खुलने से रक्त की कमी को दूर करने में मदद मिलेगी।
आपात स्थिति में रक्त के लिए लोगों को इधर उधर भागना पड़ता है। यह ब्लड केंद्र लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्होंने कहा कि रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
कहा कि ब्लड केंद्र में चौबीस घंटे रक्त और प्लाज्मा उपलब्ध कराया जाएगा।
ब्लड केंद्र के प्रबंधक संदीप चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति आने पर किसी को भी रक्त की आवश्यकता पड़ सकती हेै। हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड केंद्र में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।
संदीप चौधरी ने कहा कि नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। मोटापे से बचाव होता है और लीवर स्वस्थ होता है। इसलिए रक्तदान अवश्य करें। भाजपा नेता लव शर्मा व आशु चौधरी ने कहा कि ब्लड केंद्र षुरू होने से क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया।