राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन “रेड रन” प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का गौरवपूर्ण प्रदर्शन
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
दिनांक 18 जनवरी,:- नाको (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) भारत सरकार द्वारा एचआईवी/एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन “रेड रन” का आयोजन गोवा के पंजिम में किया गया। इस मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद येसोनाइक (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश के 26 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पूर्व में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की सुश्री अंजली ने 10 किमी मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें ₹35,000/- की नगद धनराशि का पुरस्कार केंद्रीय मंत्री श्री श्रीपद येसोनाइक द्वारा प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय स्तरीय “रेड रन” प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति से श्री धर्मेन्द्र रावत (उपनिदेशक, वित्त), श्री अनिल सती (संयुक्त निदेशक, आईईसी), श्री संजय सिंह बिष्ट (उपनिदेशक, टीआई), श्री अजय सुन्द्रियाल (अनुभाग सहायक), तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून से श्री कंवल जीत सिंह कलसी (पुरुष गाइड एवं प्रशिक्षक) और श्रीमती रविन्द्र कौर (महिला गाइड एवं प्रशिक्षक) ने प्रतिभाग किया।