Search for:
  • Home/
  • Uttarakhand/
  • एसडीसी फाउंडेशन ने सीएस को सौंपी चारधाम यात्रा की रिपोर्ट

एसडीसी फाउंडेशन ने सीएस को सौंपी चारधाम यात्रा की रिपोर्ट

Listen to this article

सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन ने हाल ही में जारी चारधाम यात्रा-2024 और स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 की विश्लेषण रिपोर्ट मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को सौपी है। मुख्य सचिव ने रिपोर्ट देखने के बाद आश्वासन दिया कि फाउंडेशन के सुझावों पर अमल करने का प्रयास किया जाएगा। सचिवालय में एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात कर रिपोर्ट भी सौपी है और यात्रा की चुनौती एवं संभावना रिपोर्ट के मुताबिक़, बीते वर्ष यात्रा 192 दिन चली, जिसमें 48,11,279 तीर्थयात्रियों ने बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री व हेमकुंड साहिब में दर्शन किए। यात्रा शुरू होने के एक माह में 19,60,483 या 41 प्रतिशत तीर्थयात्री चार .दूसरी रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण के वर्ष 2023 के उत्तराखंड के नतीजों पर आधारित है। मुख्य सचिव ने दोनों रिपोर्ट को सराहा। उन्होंने चारधाम यात्रा में पंजीकरण को सुगम बनाने के सुझाव अमल करने का भरोसा दिया। अनूप नौटियाल ने कहा, यदि भविष्य में यात्रा को लेकर दिए गए सुझावों पर अमल किया जाता है, तो यात्रा को ज्यादा बेहतर तरीके से संचालित किया जा सकता है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required