सीएम धामी और PM मोदी ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई, कही ये बात…
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan/ Vineet Dhiman
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए अमर शहीदों, राज्य आन्दोलनकारियों एवं वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को राज्य की जनता की ओर से नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की महान जनता के आशीर्वाद, सरकार की मजबूत इच्छाशक्ति, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव और केंद्र सरकार के सहयोग से उत्तराखण्ड तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के सहयोग का ही परिणाम है कि 2012 से 2017 के बीच प्रतिवर्ष मिलने वाला वार्षिक अनुदान 2017 से 2022 के डबल इंजन सरकार के युग में बढ़कर दोगुनी (11,168 करोड़ रुपये) हो गई है। राज्य में निवेश की संभावनाओं के दृष्टिगत आगामी 8-9 दिसम्बर को देहरादून में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 2.50 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें लगभग सवा लाख करोड़ रुपये का एमओयू साइन किए जा चुके हैं।