विधानसभा अध्यक्ष ने वन मंत्री से कोटद्वार में एक नए जंगल सफारी मार्ग खोलने की माँग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने वन मंत्री सुबोध उनियाल से भेंट की और कोटद्वार कण्वाश्रम के आगे पुराने लालढांग रोड से शुरू होकर गुलरझाला और फिर मेहली स्रोत वॉच टावर तक एक नए जंगल सफारी मार्ग को खोलने की माँग की। इस संबंध में उन्होंने वन मंत्री को एक औपचारिक माँग पत्र भी सौंपा।
ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार के स्थानीय नेचर गाइड और जनता लंबे समय से इस नए सफारी मार्ग की माँग कर रहे हैं। इस मार्ग के खुलने से क्षेत्र में पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, इससे स्थानीय लोगों और सरकार के राजस्व में भी वृद्धि होने की संभावनाएँ प्रबल होंगी।
ऋतु खण्डूडी ने यह भी कहा कि कोटद्वार क्षेत्र अपनी प्राकृतिक सुंदरता, जैव विविधता और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए जाना जाता है। कण्वाश्रम जैसे ऐतिहासिक स्थल को जोड़ते हुए यह नया जंगल सफारी मार्ग पर्यटकों के लिए एक अनूठा अनुभव होगा। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों की सहभागिता को भी बल मिलेगा।
वन मंत्री सुबोध उनियाल ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए जल्द कारवाही का भरोसा दिया है और संबंधित अफसरों को तुरंत आदेश दिया।
